
बंदूक से राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, रोका तो ग्रामीणों पर हमला
BEGUN CIRCLE CHITTORGARH NEWS : डूंगला थाना क्षेत्र में आने वाले बिलोदा व अरनेड गांवों के पास में बीती रात को शिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी। बंदूक से फायर कर आरोपियों ने पांच मोर मार डाले। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया।…