
चित्तौड़गढ़ वन विभाग का रेंजर व सहायक वनपाल 78 हजार रुपए नगद व सवा लाख का चेक रिश्वत लेते गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। एसीबी मुख्यालय, जयपुर के निर्देश पर कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट ने सोमवार शाम को रिश्वत के मामले में कार्यवाही की है। एसीबी ने बोराव रेंजर राजेन्द्र चौधरी एवं नाका लोटयाना (उंडाखाल) रेंज बोराव के सहायक वनपाल राजेन्द्र कुमार मीणा को परिवादी से 78 हजार रुपए नगद व एक लाख बीस हजार का सेल्फ चेक…