उमर गांव में फिर दिखा पैंथर, ग्रामीणों में दहशत का माहौल CCTV कैमरे में कैद हुआ पैंथर

SHERE

बेगूं। उपखण्ड क्षेत्र के उमर गांव में एक बार फिर पैंथर की आमद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। गुरुवार देर रात पैंथर गांव की आबादी में घुस आया। जिसकी तस्वीरें एक घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गईं।
ग्रामीणों के अनुसार पैंथर गांव के ही कन्हैयालाल के घर के बाहर मवेशियों की हलचल पर झपटने की फिराक में था, लेकिन शोरगुल और हलचल के चलते वह जंगल की ओर भाग गया। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने पूरी रात जागकर पहरा दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पैंथर कई बार गांव में नजर आ चुका है और कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। हर रात डर के साए में बीत रही है। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर परिजन चिंतित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP
error: Content is protected !!