
लद्दाख के पहाड़ों से लेकर दुनिया के हर एक कोने तक लोकगीत की धुन
किसी ने नहीं सोचा था कि लद्दाख की दूर बर्फ से ढके पहाड़ी गाँवों के कुछ युवाओं का यह बैंड अपने लोक गीतों के ज़रिए लोगों को दीवाना बना देगा। कुछ साल पहले कुछ दोस्तों ने मिलकर शुरू किया था दाशुग बैंड को, सबकी एक ही कोशिश थी कि अपने लोक गीतों को दुनिया तक…