
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी का 8300 करोड़ से बनने वाले सैडल डेम को लेकर रावतभाटा का दौरा।
आज माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर बांध के अपस्ट्रीम में सैडल डैम का निरीक्षण किया और इस दौरान उपस्थित जनों को संबोधित किया। रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर बांध के अपस्ट्रीम में सैडल डैम का निरीक्षण रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर बांध के अपस्ट्रीम में सैडल डैम का निरीक्षण- pic.twitter.com/mzt5rmj8wb…