बेगूं । उपखंड क्षेत्र कि ग्राम पंचायत रायता में स्थित रुढ़गढ बालाजी मे चल रही नौ दिवसीय देवनारायण भगवान कि कथा में गुरुवार को कथावाचक बद्रीलाल गाडरी कि टीम द्वारा देवनारायण भगवान का सचित्र झांकी के स्वरूप में जन्मोत्सव मनाया। नौ दिवसीय चल रही देवनारायण भगवान कि कथा आस-पास के श्रद्धालुओं कि भारी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कथा वाचक बद्रीलाल गाडरी ने कथा में अधिक से अधिक दान पुण्य करने के लिए आग्रह किया ओर रुढ़गढ बालाजी में चल रहे ग्यारह वर्षीय गो रक्षार्थ लक्ष चण्डी महायज्ञ में जोड़ा बेठने का आग्रह किया।
इस अवसर पर रुढ़गढ बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र धाकड़, शांतिलाल आमेटा, कन्हैयालाल धाकड़, केलाश धाकड़, हरिप्रसाद आमेटा, सत्यनारायण शर्मा, बालकिशन धाकड़, नन्दलाल धाकड़ मोडीराम आमेटा, बालुराम धाकड़, सहित रुढ़गढ बालाजी कमेटी के अन्य सदस्य व भक्त गण उपस्थित रहे।