माधोपुर विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

माधोपुर विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
SHERE

बेगूं। गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर में गुरुवार को सत्र 2024-25 का वार्षिकोत्सव सरगम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सरपंच भेरू लाल धाकड़, विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल धाकड़, बनवारी लाल मीणा द्वारा माँ सरस्वती के माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। शारीरिक शिक्षक डॉ. कालू सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बालक-बालिकाओं ने राजस्थानी गीतों पर सामूहिक व एकल नृत्य, भाषण और नाटकों की शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। अध्यापक खेमराज धाकड़ की अगुवाई में इको एवं यूथ क्लब की ओर से विद्यार्थियों को पानी की बोतलें और टिफिन वितरित किए गए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों का सम्मान
गत वर्ष कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाली पूर्णा धाकड़ और पूजा धाकड़ को देवेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा 2100-2100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

खेल और स्काउट्स में चमके छात्र
योगासन और जिम्नास्टिक में जिला स्तर पर विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं स्काउट राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों को इनाम और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

TOP
error: Content is protected !!