चित्तौड़गढ़: प्रभु श्री शनिदेव के दर्शन करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

SHERE

चित्तौड़गढ़। जिले में मेवाड़ के प्रसिद्ध शनि धाम श्री शनि महाराज आली में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि दर्शनार्थियों का आना सुबह से लगातार जारी रहा।फसल कटाई से पूर्व अच्छी उपज की कामना लेकर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने मेवाड़ के प्रमुख एवं प्रसिद्ध शनि मंदिर श्री शनि महाराज आली पहुंच भगवान शनि देव की पूजा अर्चना की।दोपहर में महा आरती के समय मंदिर परिसर में विशेष भीड़ देखी गई। नवग्रह मंदिर और तेल कुंड पर भी श्रद्धालुओं की अच्छी संख्या रही।श्रद्धालुओं ने शनिदेव को तेल और फूल माला अर्पित की। श्री शनि महाराज प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई।

TOP
error: Content is protected !!