राशमी। उपराष्ट्रपति डॉ. जगदीप धनखड़ की 9 फरवरी को चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आला अधिकारियों के साथ शुक्रवार को मातृकुंडिया में हेलीपैड स्थल, सभा स्थल, मंच एवं मंदिर दर्शन को लेकर निरीक्षण किया और सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा के दौरान पर्याप्त बिजली, साफ सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने नदी की साफ-सफाई के भी संबंधित अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अभिलेख रामचंद्र खटीक सहित उपखंड अधिकारी राशमी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित तहसीलदार आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला कलक्टर आलोक रंजन ने उपखंड अधिकारी राश्मी के कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और यात्रा को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की।