गंगरार पुलिस ने नशे में लापरवाही से ट्रेलर चलाने वाले चालक को किया गिरफ्तार

SHERE

गंगरार। गंगरार थाना पुलिस ने नशे की हालत में लापरवाही से ट्रेलर चलाने वाले चालक को गिरफ्तार कर बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने की नाकाबंदी  

शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रेलर चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा की ओर तेज गति से लहराते हुए जा रहा है, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा हो गया है। सूचना मिलते ही गंगरार थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर हाईवे पर आजोलिया का खेड़ा स्थित होटल सेवन के पास ट्रेलर को रोका। पुलिस टीम ने जब ट्रेलर चालक की जांच की तो वह नशे में पाया गया। चालक की पहचान श्याम कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने तुरंत ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। अगर पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में गंगरार थाना प्रभारी डीपी दाधीच व उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गंगरार पुलिस ने चालक श्याम कुमार के खिलाफ लापरवाही व नशे में वाहन चलाने के तहत मामला दर्ज किया।

TOP
error: Content is protected !!