गंगरार। गंगरार टोल नाके पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोडवेज बस से अफीम की बरामद, तलाशी में युवक के बैग से प्लास्टिक की थैली में मिली 520 ग्राम अवैध अफीम, आरोपी की पहचान सीकर सदर थाने में कार्यरत कांस्टेबल राकेश जाट के रूप में हुई, सप्लाई के लिए अफीम को चित्तौड़गढ़ से लेकर जा रहा था कांस्टेबल राकेश जाट, गंगरार पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल राकेश को NDPS एक्ट में किया गिरफ्तार, SP सुधीर जोशी ने कहा- कानून तोड़ने वालों का पद नहीं बल्कि अपराध देखा जाएगा, पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी खुद नशा नहीं करता, सिर्फ सप्लाई कर रहा था, पुलिस यह भी कर रही जांच, अफीम चित्तौड़ में कहां से लेकर आया था कांस्टेबल राकेश
खाकी पहन के आए थे कानून बचाने, अफीम ले चले बनके खुद अफसाने पुलिस कांस्टेबल अफीम के मामले में गिरफ़्तार
