बेगूं। जोगणिया माता के समीप जंगल में गुरुवार को हुई एक अज्ञात महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। लेकिन अब तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना को लेकर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। इस दौरान मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़,डीएसपी अंजलि सिंह,बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा आदि मौजूद थे। एसपी जोशी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जल्द से जल्द मृतका की पहचान करने के भी निर्देश दिए। बताया कि पुलिस विभिन्न थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और आसपास के इलाकों में भी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में मौत की वजह और आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है। वही घटना पर एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य उठाए।
मौके पर मिले साक्ष्यो के आधार पर मामले की गहराई से जांच की जा रही है। हत्या के पीछे क्या वजह है और इसमें कौन लोग शामिल हैं, इसका पता लगाने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले में अहम खुलासे होने की संभावना हैमेनाल जंगल में अज्ञात महिला की हत्या के मामले में एसपी ने किया मौका मुआयनामेनाल जंगल में अज्ञात महिला की हत्या के मामले में एसपी ने किया मौका मुआयना।