बेगूं । जिला कलक्टर आलोक रंजन सोमवार को बेगू, रावतभाटा के दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यालयों
एवं विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बेगू रावतभाटा एवं पारसोली सब रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में साफ सफाई एवं फाइलों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बेगूं को जिला बनाने की मांग उठाई गई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बेगूं से वर्तमान जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ की दूरी करीब 70 किलोमीटर है, जबकि इस क्षेत्र के कई गांवों की जिला मुख्यालय से दूरी 200 किलोमीटर तक है।