CHITTORGARH NEWS : जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी कस्बे में किन्नर आरती भुआ की और से माता की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आज सोमवार की गई। इस अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान हुएं हैं। वहीं मुख्य दिवस आज सोमवार को प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही माताजी का नगर भ्रमण और भगवान सांवलिया सेठ जी को 56 भोग लगाया गया। श्री
सांवलियाजी में चिकारड़ा रोड पर (गीदाखेड़ा) में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यहां श्री मेलडी मां एवं बहुचर मां की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक आयोजन हुए। आयोजक आरती भुआ ने बताया कि महोत्सव का मुख्य दिवस आज 14 अप्रैल सोमवार को रहा। इसमें महोत्सव सुबह से ही शुरू हो गए थे। वहीं सुबह 6 बजे से श्री सांवलियाजी का 56 भोग व माताजी का नगर भ्रमण हुआ। इसके बाद नगर भ्रमण का समापन चिकारड़ा रोड गिदाखेड़ा में हुआ। जहां मंदिर में प्रतिमाओं कि स्थापना की गई। प्राण प्रतिष्ठा सुबह 10.15 बजे शुरू थी। वहीं दोपहर 12 बजे से शाम तक माता का भंडारा चल रहा हे। रात्रि में भजन संध्या एवं जागरण होगा। इसमें राधेश्याम भाट व गुजरात के गायक भजनों और माताजी की रमेल की प्रस्तुतियां देंगे। आयोजक आरती भुवा ने बताया कि यहां मुख्य दिवस किन्नर समाज की महामंडलेश्वर गुरु वीणा मासी, वडोदरा से तथा मेवाड़ की गादीपति ब्यावर से गुरु मां किरण भुवा और जूना अखाड़ा उज्जैन महामंडलेशवर के शिष्य श्री करण महाराज के अलावा आसाम सहित अन्य राज्यों से किन्नर समाज के प्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में आम श्रद्धालु भाग लेंगे। आरती भुआ ने बताया कि बहुचर मां किन्नर समाज की कुलदेवी है। वह स्वयं मेलडी मां की उपासक हैं। मन की ईच्छा थी कि वे माता की प्रतिमाओं की स्थापना करें। ऐसे में वृहद स्तर पर वे इस आयोजन में जुटे हुवे हैं। इस आयोजन में आरती भुआ की शिष्य कृष्णा किन्नर समाज के अलावा हज़ारों की संख्या में आम जन ओर आसापास के भक्त जन शामिल हुए