चित्तौड़गढ़: लड़की का फोटो लगा इंस्टाग्राम पर ठगी,सवा लाख से अधिक राशि कराई ट्रांसफर

SHERE

CHITTORGARH NEWS : सोशल मीडिया पर ठगी के नये-नये तरीके इख्तियार किये जा रहे है और आए दिन लोग इनके झांसे में आ जाते है। ऐसा ही एक मामला साइबर थाने में दर्ज हुआ है, जिसमें इंस्टाग्राम पर लड़की का फोटो लगा लड़की बनकर युवक से सवा लाख रूपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करा ली और बाद में आइडी बंद कर दी है। इस मामले में युवक ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर थाने में अपनी रिपोर्ट में रोहित पुत्र दिनेश समदानी निवासी सिंहपुर ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम आइडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। लड़की के नाम से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट को उसने एक्सेप्ट किया और धीरे-धीरे चैट होने लगी। चेटिंग के दौरान लड़की बने ठग से बातें होने लगी और मिलने का प्रस्ताव रखा। इससे पहले उसने रूपयों की मांग की और धीरे-धीरे झांसे लेकर 1 लाख 23 हजार 700 रूपये की राशि ट्रांसफर करवा दी और बाद में उसे पता लगा कि वह लड़की नहीं बल्कि कोई और है। हकीकत पता लगने पर उसने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP
error: Content is protected !!