नीमच/सिंगोली — नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात तीन जैन मुनियों पर हुए हमले से इलाके में हड़कंप मच गया। यह वारदात उस वक्त हुई जब मुनि सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में विश्राम कर रहे थे। नीमच जा रहे थे। रात करीब 12 बजे छह बदमाश मंदिर में घुसे और मुनियों पर लाठी व हथियारों से हमला कर दिया।
स्थानीयों की बहादुरी, दो आरोपी मौके पर पकड़े गए
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ लगाई और दो हमलावरों को मौके पर ही धर दबोचा। बाकी चार आरोपी बाद में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए।
सिंगोली बंद | जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस
हमले से आक्रोशित जैन समाज ने सोमवार को सिंगोली नगर बंद रखा। शाम को समाजजन सड़कों पर उतरे, मौन जुलूस निकाला और आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
मुनियों ने अस्पताल जाने से किया इनकार, स्थानक भवन में विश्राम
हमले में घायल मुनियों ने अस्पताल जाने से मना कर दिया है। फिलहाल उन्हें जैन स्थानक भवन में रखा गया है, जहां समाजजन सेवा में लगे हैं।
पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस, फांसी की उठी मांग
आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को सिंगोली में जुलूस भी निकाला। मौके पर पहुंचे समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की हमलावरों को फांसी दो
गिरफ्तार आरोपी सभी चित्तौड़गढ़ निवासी
1. गणपत पिता राजू नायक
2. गोपाल पिता भगवान
3. कन्हैयालाल पिता बंशीलाल
4. राजू पिता भगवान भाई
5. बाबू शर्मा पिता मोहन शर्मा
6. एक नाबालिग
थाना प्रभारी ने कहा किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।