शिक्षा एवं पंचायती राज व संस्कृत शिक्षा विभाग संबंधित आमजन की शिकायतों का करेंगे निस्तारण
चित्तौड़गढ़। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 18 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में खुली पंचायत नाम से शिक्षा एवं पंचायती राज व संस्कृत शिक्षा विभाग की जनसुनवाई करेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि आमजन के लिए आयोजित होने वाली इस खुली पंचायत में प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई शुरू होगी। जनसुनवाई में अपनी शिकायत मंत्री के समक्ष रखने के लिए 15-16 अप्रैल को आवेदन प्राप्त कर पंजीयन कराना होगा।
खुली पंचायत का उद्देश्य आमजन में शिक्षा संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान करना है। साथ ही सरकार को जनता की इन विभागों से संबंधित आवश्यकताओं को समझने में भी सहायता मिलेगी। खुली पंचायत में जनसुनवाई में आने वाले नागरिकों से अपील है कि वह अपनी शिकायत के लिए आवेदन प्राप्त कर पंजीयन कराएं।