अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

SHERE

बेगूं । पुलिस थाना पारसोली द्वारा मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध धरपकड कार्यवाही जारी रखते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से 410 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उ.नि.  के नेतृत्व में एएसआई देवीलाल, मय जाप्ता द्वारा शनिवार को पारसोली थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। रात्रि को गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 कोटा चितौडगढ लेन पर स्थित बस स्टेण्ड पर एक युवक बैठा हुआ नजर आया। पुलिस को देखकर युवक की गतिविधि संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गई तो कब्जेशुदा बैग के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में कुल 410 ग्राम अवैध अफीम पायी गई। उक्त अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी बाड़मेर जिले के चौहटन थानांतर्गत धारासर कोठे का तला निवासी 20 वर्षीय हरीश पुत्र अमरा राम सांई जाट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नव पुलिस पूछताछ में बाड़मेर से अफीम लेने आना बताया। थाना पारसोली पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

TOP
error: Content is protected !!