पारसोली थाना पुलिस ने जब्त किया 48 किलो से अधिक अवैध अफीम डोडाचूरा

SHERE

बेगूं। उपखंड क्षेत्र में पारसोली थाना पुलिस ने शुक्रवार को मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के आकोडिया गांव में एक मकान में बने बाड़े से 48 किलो से अधिक अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक कार एवं एक मोटर साईकिल को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों को नामजद किया है।
      थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान ग्राम आकोडिया पहुंचने पर एक घर के पीछे बने बाडे में कुछ व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियां को अंजाम देते हुए नजर आये, बाडे के बाहर एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार एवं एक टीवीएस अपाचे मोटर साईकिल खड़ी हुई मिली। बाडे में खड़े 5 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागे जिनमें से 2 व्यक्तियों को पुलिस टीम ने धरदबोचा। दोनो व्यक्तियों को पकडकर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम आकोडिया थाना पारसोली निवासी शक्ति सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत एवं गेंजरा पुलिस थाना गंगरार निवासी ईश्वर सिंह पुत्र पप्पू सिंह राजपूत बताते हुए भागने वाले युवको का नाम आकोडिया थाना पारसोली निवासी भैरुलाल पुत्र रतनलाल धाकड, मुलीया (दुगार) थाना पारसोली निवासी महेन्द्र गुर्जर पुत्र सुवा गुर्जर एवं गेंजरा थाना गंगरार निवासी कान सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत होना बताया।
    एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो अनुसार बाडे की तलाशी ली गई तो बाडे में 4 कट्टे मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा से भरे हुए पाये गए। सभी कट्टो का वजन किया गया तो कुल वजन 48 किलो 360 ग्राम हुआ। शक्ति सिंह एवं ईश्वर सिंह ने बाडे के बाहर खड़ी कार में मध्यप्रदेश की तरफ से अफीम डोडाचूरा लेकर आना एवं मोटर साईकिल से एस्कोर्टिंग करना बताया। शक्ति सिंह, ईश्वर सिंह, भैरुलाल धाकड, महेन्द्र गुर्जर, कान सिंह के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर कार, मोटर साईकिल को जप्त किया जाकर शक्ति सिंह, ईश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया।

TOP
error: Content is protected !!