BEGUN CIRCLE : आयकर विभाग की चौथे दिन 19 ठिकानों पर सर्च कार्रवाई खत्म हुई, आयकर ने तीन दिन की कार्रवाई में नकदी-आभूषण जब्त किए, 10 लाख रु की नकदी और 2 किलो के आभूषण जब्त किए, उत्कर्ष कोचिंग ने 130 करोड़ का रिकॉर्ड का हिसाब नहीं दिया, उत्कर्ष कोचिंग संस्थान ने सरकार को नहीं दिया हिसाब, संचालक निर्मल गहलोत के आवास और उत्कर्ष कोचिंग के मुख्यालय, कोचिंग सेंटर समेत तलाशी खत्म हुई, आयकर छापेमारी में जब्त, प्रॉपर्टी में किए गए निवेश व अन्य ज्वैलरी की जांच जारी रहेगी।
उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर आयकर छापेमारी सर्च अपडेट
