बेगूं। कड़ाके की सर्दी के बीच नगर पालिका द्वारा जरूरतमंदों और निराश्रितों के लिए राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं। शनिवार रात को नायब तहसीलदार और कार्यवाहक नगर पालिका ईओ विष्णु यादव ने बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ठहरे निराश्रितों से चर्चा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आश्रय स्थल की स्थिति को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल में उपलब्ध ओढ़ने-बिछाने और साफ-सफाई की व्यवस्था की जांच की। उन्होंने कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि ठहरे हुए लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलें। इसके बाद ने शहर का भ्रमण कर सर्दी से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
