
चित्तौड़गढ़। वर्ष का यह आखिरी सप्ताह चल रहा है। वहीं ईयर एंड से पहले विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग पर पर्यटकों का बूम आया हुआ है। हजारों की संख्या में पर्यटक चित्तौड़ दुर्ग पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में चित्तौड़ दुर्ग पर चहल पहल देखने को मिल रही है। स्थानीय पर्यटकों के अलावा देश के कई राज्यों से पर्यटक चित्तौड़ दुर्ग पर आ रहे हैं। विदेशी एवं एनआरआई पर्यटक भी दुर्ग भ्रमण करते दिखें। यही कारण है कि दुर्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है। सर्द मौसम में हुई बरसात के बाद मौसम सुहाना हो गया है। घने कोहरे बादलों में सूर्य की लुका छिपी के बीच चित्तौड़ दुर्ग पर पर्यटक अपनी स्मृतियों को मोबाइल एवं कमरे में कैद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।