बेगूं: श्री लीलादेव देवनारायण चरछा मे नवनिर्मित देवरा उद्यापन कार्यक्रम को लेकर बारह गांव की बैठक आयोजित।

श्री लीलादेव देवनारायण नवनिर्मित देवरा उद्यापन कार्यक्रम को लेकर बारह गांव की बैठक आयोजित।
SHERE
श्री लीलादेव देवनारायण नवनिर्मित देवरा उद्यापन कार्यक्रम को लेकर बारह गांव की बैठक आयोजित।
श्री लीलादेव देवनारायण नवनिर्मित देवरा उद्यापन कार्यक्रम को लेकर बारह गांव की बैठक आयोजित।
बैठक मे पधारे ग्रामवासी
बैठक मे पधारे ग्रामवासी
भगवान देवनारायण लीलादेव
लीलादेव देवनारायण के दर्शन

BEGUN CIRCLE

Begun News : आज दिनांक 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन भगवान श्री देवनारायण के देवस्थल लीलादेव, ग्राम चरछा में बारह गांव की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी दिनों में देवस्थल पर नव निर्मित भगवान देवनारायण के देवरे के उद्यापन को लेकर आयोजन को भव्य बनाने के संबंध में चर्चा की गई।
कार्यक्रम में समस्त बारह गांवों की भागीदारी को सुनिश्चित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
साथ ही उद्यापन को शुभ मुहूर्त में सम्पन्न कराने हेतु भगवान श्री देवनारायण के समक्ष पाती रखी गई जिसमें प्रभु देवनारायण इच्छा अनुसार मई सातम (कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि सोमवार,04 फ़रवरी  2025) के शुभ अवसर पर उद्यापन करने का निर्णय हुआ ।

ज्यादा जानकारी के लिए हमारी न्यूज वेबसाईट

विज़िट करे beguncircle.com

TOP
error: Content is protected !!