क्रिकेट प्रतियोगिता में पारसोली थंडर्स ने जीता फाइनल मुकाबला

SHERE

बेगूं। पारसोली में दो दिवसीय PPL-5 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन तलाई मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। रविवार को फाइनल मुकाबले में पारसोली थंडर्स ने पारसोली नाइट राइडर्स को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शंकर माली को दिया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को पारितोषिक दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अविनाश गर्ग, कन्हैया लाल गुर्जर व विशिष्ट अतिथि निरमल पोरवाल मुरलीधर शर्मा, सुमित बाखरू, नितेश शर्मा आदि मौजूद रहे

TOP
error: Content is protected !!