चित्तौड़गढ़ : पुण्यतिथि पर बस्सी में हुआ 125 यूनिट रक्तदान

चित्तौड़गढ़ : पुण्यतिथि पर बस्सी में हुआ 125 यूनिट रक्तदान
SHERE

चित्तौड़गढ़। स्व. अंकित चेचाणी की प्रथम पुण्यतिथि पर उप जिला चिकित्सालय में अंकित चेचाणी मित्र मंडल द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में टीम जीवनदाता व स्व अंकित चेचाणी मित्रमंडल एवँ सांवरिया जी चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम का सहयोग रहा। शिविर में स्व. अंकित चेचाणी मित्र मंडल से सौरभ कोठारी, उदित गदिया, ऋषभ कोठारी, वैभव ओझा, लोकेश नामधराणी, रवि साहू, शुभम सोनी, अमित मुंदड़ा, हर्षित आगाल उपस्थित थे एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 125 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान लोकेश समदानी नंदकिशोर कोठारी, रामगोपाल ओझा, सी.पी. नामधराणी,मानवेन्द्र सिंह रवि साहू गोपाल चौबे , जगदीश भांड जगदीश धाकड़ अशोक चेचानी,छोटू लाल धाकड़,रमेश जागेटिया,मुकेश जागेटिया,शीतल नामधारानी,रविन्द्र बन्ना,शुभम् चेचानी शुभम् सोनी घनश्याम साहू सावा,अनिल माली,सुरेश पुरबिया,आशीष मूंदड़ा मिठूलाल मीणा नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।

TOP
error: Content is protected !!