बेगूं। पारसोली क्षेत्र में धाकड़ समाज की प्रथम रात्रिकालीन लीग मैच क्रिकेट प्रतियोगिता 20 जनवरी से हमेपुर खेल मैदान पर आयोजित की गई। 20 दिवसीय धाकड़ समाज के टूर्नामेंट का समापन 8 फरवरी को हुआ। राजू धाकड़ ने बताया कि धाकड़ प्रीमियर लीग मैच का समापन शनिवार को हुआ। क्षेत्र में इस प्रकार का पहला टूर्नामेंट को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। आयोजन में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष शंकर लाल कुमावत, डॉ बृजेश धाकड़, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़, महामंत्री गजेन्द्र सिंह राणावत, जीएसएस उपाध्यक्ष कालू धाकड़, बूथअध्यक्ष राधेश्याम धाकड़ आदि मौजूद रहे। शनिवार को फाइनल मुकाबला 12-12 ओवर का मैच हुआ। फाइनल मैच हमेपुर टीम और उमर टीम के बीच खेला गया। जिसमें उमर टीम के कप्तान बबलू धाकड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उमर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट खो कर 117 रन बनाए। स्कोर का पीछा करने उतरी हमेपुर ने 12 ओवर मे 8 विकेट पर 55 रन ही बना सकी। फाइनल मुकाबला में उमर टीम विजेता रही व उप विजेता हमेपुर टीम रही। मैन ऑफ द मैच अनिल रहा, मैंन ऑफ द टूर्नामेंट अनिल को धाकड़ बिल्डिंग मटेरियल पारसोली द्वारा 31 इंच की एलईडी दी, बालाजी इलेक्ट्रॉनिक हमेपुर विकास धाकड़ द्वारा गीजर दिया गया एवं उमर टीम को ट्रॉफी व 31 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया। खेल भावना ऑफ अनुशासन के लिए सुरास टीम को फेयर प्ले अवार्ड दिया गया। टूर्नामेंट में धाकड़ समाज की 32 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में 4-4 टीम का एक ग्रुप बनाया गया। जिसमें सभी टीमों ने 3-3 लीग मैच खेले और प्रत्येक ग्रुप से 1 शीर्ष टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। धाकड़ समाज का रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला आयोजन होने से खेलप्रेमियों में उत्साह रहा। मैच उदघाटन समारोह में बेगू विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने आदर्श खेल मैदान की घोषणा की। पंचायत समिति प्रधान की ओर से शमशान के रास्ते पर सीसी रोड़ की घोषणा की। आयोजक टीम के कप्तान मदन धाकड़ ने सभी अतिथियों, खेलप्रेमियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।विजेता टीम से बबलू धाकड़,शेखर धाकड़, विष्णु धाकड़, महेंद्र धाकड़, भेरू धाकड़, मुरारी धाकड़, मामराज धाकड़,मिट्ठू धाकड़, अनिल धाकड़, रामदयाल धाकड़, मिट्ठू धाकड़ आदि मौजूद थे।
अब हर मुद्दा बनेगा खबर