चितौड़गढ़। उदयपुर चितौड़गढ़ सिक्सलेन स्थित सुखवाड़ा बस बस स्टैंड के पास सड़क हादसे में कार टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुखवाड़ा निवासी भंवरी बाई पति रामलाल गाडरी को सुखवाड़ा बस स्टैंड के पास उदयपुर की तरफ से तेज गति से आई एक कार ने भंवरी बाई गाडरी को टक्कर मार दी, जिससे वह उछल कर दूर जा गिरी। हादसे में भंवरी बाई गाडरी की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। पूर्व प्रधान तेजपाल रेगर ने भदेसर थाने में सूचना दी। इस पर मौके पुलिस पहुंची। हाईवे एम्बुलेंस से शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी ले जाया गया। यहां शनिवार को शव पोस्टमार्टम किया जाएगा।
सड़क हादसे में कार टक्कर से एक महिला की मौत
