चित्तौड़गढ़। विधानसभा में बजट 2025-26 प्रस्तुत किए जाने के तुरंत बाद राज्य सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों और सचिवों को बजट घोषणाओं का त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रभारी सचिव और प्रभारी मंत्री 22 एवं 23 फरवरी को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे।
प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव जिलों का करेंगे दौरा – बजट घोषणाओं को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षाhttps://t.co/A9Frzgkisf pic.twitter.com/M9NvkWS3sm
— BEGUN CIRCLE NEWS (@BegunCircleNews) February 22, 2025
मंत्रीगण 23 फरवरी को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, बजट घोषणा 2025-26 के संबंध में भूमि चिन्हीकरण और आवंटन की स्थिति के साथ ही वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की प्रगति एवं जिलों से संबंधित अन्य मुद्दों पर प्रभारी सचिव, जिला कलक्टर एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे तथा इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करेंगे।