बेगूं : पारसोली पुलिस ने अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

SHERE

बेगूं। पारसोली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पारसोली पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, तस्कर दो ट्रॉली बैग में भरकर यह नशीला पदार्थ ले जा रहे थे और ट्रेन से भागने की फिराक में थे।

थानाधिकारी प्रेम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। बरामद माल को जब्त कर दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है, ताकि इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

 

 

 

 

 

 

 

TOP
error: Content is protected !!