चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार 25 मार्च को चित्तौड़गढ़ आएंगे और चित्तौड़गढ़ किले पर आयोजित जोहर श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 25 मार्च मंगलवार को प्रातः 11:05 बजे हेलीकॉप्टर से चित्तौड़गढ़ हेलीपैड पहुंचेंगे और प्रातः 11:15 बजे जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित जोहर श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात मध्यान्ह 1:10 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर एयरपोर्ट प्रस्थान कर जाएंगे।
प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार मंगलवार 25 मार्च को जिले की एक दिवसीय यात्रा पर
प्रभारी मंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार मंगलवार 25 मार्च को 10 बजे चित्तोड़गढ़ पहुंचेंगी तथा जौहर स्मृति संस्थान द्वारा श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम मे भाग लेंगी। इसके पश्चात उदयपुर के रवाना होंगी।
अधिकारियों ने दुर्ग पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंगलवार को यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारियों ने दुर्ग पर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने हेलीपैड स्थल, जौहर स्थल एवं जौहर श्रद्धांजलि स्थान का जायजा लिया तथा वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी मंथन किया गया।