रावतभाटा : खेत पर काम कर रहे भाई बहन पर पैंथर का हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल

SHERE

रावतभाटा। ग्राम पंचायत धावत कलां के गांव धारड़ी में खेत पर काम कर रहे भाई-बहन पर पैंथर ने हमला कर दिया। इस हमले में फूलचंद और उसकी बहन सुगना बाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

फूलचंद अपनी बहन सुगना बाई के गांव धनिया की फसल कटवाने आया था। मंगलवार को दोनों भाई-बहन खेत पर काम कर रहे थे, तभी अचानक पैंथर ने उन पर हमला कर दिया। पैंथर के हमले से दोनों बुरी तरह घायल हो गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे।

हमले के दौरान पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब शोर सुना तो वे लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शोर मचाकर पैंथर को भगाया और घायल भाई-बहन को बचाया। इसके बाद उन्हें तत्काल उप जिला चिकित्सालय रावतभाटा पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

गांव में दहशत

इस हमले के बाद गांव में डर का माहौल बन गया है। लोग खेतों में जाने से घबरा रहे हैं और वन विभाग से पैंथर को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में इलाके में वन्यजीवों की हलचल बढ़ गई है, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा बना हुआ है।

वन विभाग को दी गई सूचना

घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई है। वन विभाग की टीम ने इलाके का दौरा किया और पैंथर की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और अकेले खेतों में न जाने की अपील की है।

TOP
error: Content is protected !!