निम्बाहेड़ा : सुरक्षा गार्ड को ट्रेलर ने रौंद,शव को गठरी में बांधकर पहुचाया चिकित्सालय

SHERE

CHITTORGARH : निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में कल रात मप्र बॉर्डर पर परिवहन विभाग की अस्थाई चेक पोस्ट पर तैनात अनुबंधित सुरक्षा गार्ड को ट्रेलर ने रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि गार्ड के शव को गठरी में बांधकर चिकित्सालय ले जाना पड़ा। मध्यप्रदेश की सीमा से सटे निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। परिवहन विभाग में अनुबंधित सुरक्षा गार्ड उदयसिंह को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में गार्ड के शव के चीथड़े उड़ गए, जिन्हें कंबल में समेटकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा।घटना के समय मध्यप्रदेश की सीमा पर वाहनों की जांच के लिए अस्थाई चेक पोस्ट लगाया गया था। परिवहन निरीक्षक हनुमान मीणा और अन्य स्टाफ के साथ अनुबंधित सुरक्षा गार्ड उदयसिंह ने इस दौरान एक ट्रेलर को जांच के लिए रोका। गार्ड ट्रेलर के केबिन के पैरदान पर खड़े होकर चालक से दस्तावेज मांग रहा था, लेकिन चालक ने दस्तावेज देने से इनकार कर बहस शुरू कर दी। इसी बीच अचानक उसने गार्ड को धक्का दे दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गया और ठीक उसी समय विपरीत दिशा से आ रहा एक अन्य तेज रफ्तार ट्रेलर गार्ड के ऊपर से गुजर गया।

TOP
error: Content is protected !!