चित्तौड़गढ़। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल साल दर साल नई – नई ऊंचाइयों को छू रहा है। वर्ष 2024 भी रतलाम मंडल में उपलब्धियों भरा रहा है। अधोसंरचनात्मक विकास हो यात्री सुविधा से संबंधित कार्य सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इसमें इसमें रतलाम मंडल के कई स्टेशन के अलावा चित्तौड़गढ़ जिले के रेलवे स्टेशन पर कार्य हुवे हैं। साथ ही चित्तौड़गढ़ से रतलाम के मध्य रेललाइन पर कार्य हुवे हैं। बुनियादी ढांचे का विकास व रेल परियोजनाओं की प्रगति रही है।
चित्तौड़गढ़ से रतलाम रेललाइन पर नीमच-रतलाम दोहरीकरण के अंतर्गत नीमच से हरकियाखाल एवं धौसवास से बड़ायला चौरासी तक लगभग 34 किलोमीटर खंड का दोहरीकरण कार्य पूर्ण कर ट्रेनों के परिचालन के लिए खोल दिया गया है। इसके अलावा राऊ से डॉ. अम्बेडकर नगर के मध्य लगभग 10 किमी खंड का दोहरीकरण कार्य पूरा हुआ। ओंकारेश्वर से सनावद तथा डॉ. अम्बेडकर नगर से पातालपानी के मध्य लगभग 10.91 किमी खंड का आमान परिवर्तन कार्य पूरा हुआ।
चंदेरिया स्टेशन पर कार्य पूर्णता की और
16 स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कवर शेड, प्लेटफार्म विस्तार, फुट ओवर ब्रिज के पुनर्विकास कार्य किये जा रहे हैं। इसमें देवास, दाहोद, लिमखेड़ा, चंदेरिया सहित अन्य स्टेशनों पर कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है।
रतलाम मंडल के विभिन्न खंडों में 160 किमीप्रघं की गति के साथ ही पशुओं को रेलवे ट्रैक पर आने से रोकने के लिए बाउंड्री वॉल तथा डब्ल्यूबीएम फेंसिंग के तहत इस वर्ष नागदा गोधरा खंड सहित अन्य खंडों के लगभग 112 किमी में बाउंड्री वॉल/फेंसिंग कार्य पूर्ण किया गया है। इस वर्ष रतलाम मंडल के विभिन्न लोकेशनों पर कुल 42 यूनिट रेलवे आवासों का निर्माण किया गया है।
संरक्षा से संबधित किए गए महत्वपूर्ण कार्य रतलाम मंडल में
17 मानवयुक्त समपार फाटकों को बंद किया गया है। 04 रोड ओवर ब्रिज एवं 05 रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है। 06 स्टेशनों पर पैनल इंटरलॉकिंग के स्थान पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग किया गया है।
दो मंजिला भवन शीघ्र हो सकता से समर्पित
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि
चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 12 करोड़ की लागत का दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है।
कार्य पूरा होने के बाद यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा।