आंवलहेडा से रुढ़गढ बालाजी तक निकली भव्य कलश यात्रा, श्रद्धा और उत्साह का संगम

SHERE

बेगूं। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायता में आयोजित होने वाली नो दिवसीय देवनारायण भगवान की कथा के उपलक्ष्य में मंगलवार को आंवलहेड़ा के चारभुजानाथ मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सुबह 11:15 बजे शुरू होकर रायती, रायता, और उत्थेन खुर्द होते हुए शाम 5:15 बजे रुढ़गढ बालाजी मंदिर पहुंची।

मंदिर पहुंचने पर रुढ़गढ बालाजी के पुजारी हरिप्रसाद आमेटा और बबलू शर्मा ने विधिवत आरती कर कलश यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर रुढ़गढ बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष रामचंद्र धाकड़, मोहनलाल धाकड़, कैलाश चंद धाकड़, और मोडीराम आमेटा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान बेगूं पुलिस जाप्ता की तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही। रुढ़गढ बालाजी मंदिर में पहुंचने के बाद आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे धार्मिक माहौल और अधिक उल्लासमय हो गया।

नौ दिवसीय देवनारायण भगवान की कथा का भव्य आयोजन

रायता के रूढ़गढ़ बालाजी एड़िया बांध पर नौ दिवसीय देवनारायण भगवान की कथा का भव्य आयोजन आगामी 1 जनवरी 2025 से किया जा रहा है। बताया गया कि कथा का वाचन बद्री लाल गाडरी द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर आज कलश यात्रा क्षेत्र के आंवलहेड़ा से प्रातः 9 बजे ले जाई गई। आयोजन स्थल पर 1 से 9 जनवरी 2025 तक प्रातः 11 से 4 बजे तक श्री देवनारायण कथा का वाचन होगा, 4 जनवरी 2025 की रात को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। ग्राम वासी एवं निकटवर्ती मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी की गई।

TOP
error: Content is protected !!