गणतंत्र दिवस समारोह यथोचित ढंग से मनाए जाने हेतु बैठक आयोजित

SHERE

चित्तौड़गढ़ । जिले में गणतंत्र दिवस समारोह, 2025 को यथोचित ढंग से मनाये जाने हेतु आवश्यक तैयारियों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अभिलेख रामचंद्र खटीक की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समारोह स्थल की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, समारोह स्थल पर समयबद्ध कार्यक्रम, मंच संचालन, जिप्सी – वाहनों की व्यवस्था, परेड कार्यक्रम, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण, झांकियों का प्रदर्शन, मिठाई वितरण, रोशनी की व्यवस्था, निमन्त्रण पत्र एवं प्रशंसा पत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि पर चर्चा कर अधिकारियों को विभागवार उत्तरदायित्व सौंपे गए। एडीएम ने समसामयिक विषयों पर आकर्षक झांकियां बनाने, सार्वजनिक स्थलों पर साज सज्जा करने, स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं का सम्मान करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे जिला कलक्टर आवास पर, प्रातः 8:15 बजे राजकीय कार्यालयों में, प्रातः 8:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट एवं प्रातः 9:05 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में एसीईओ राकेश पुरोहित ने जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों के नाम सम्मान हेतु भिजवाने की बात कही।

इसके साथ ही, अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अ रामचंद्र खटीक ने जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागीय घोषणाओं – योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने, बजट घोषणाओं के अंतर्गत भूमि आवंटन, प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति की स्थिति रिपोर्ट पेश करने एवं राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत किए गए एमओयू के क्रियान्वयन हेतु की गई कार्यवाही की अद्यतन सूचना भिजवाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आवश्यक रूप से राजकाज पर पेंडिंग फाइलों का एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करें।

बैठक में डीवाय एसपी विनय चौधरी, सीएमएचओ डॉक्टर ताराचंद गुप्ता, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान डॉक्टर शंकर लाल जाट, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, डीटीओ सुमन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

TOP
error: Content is protected !!