निम्बाहेड़ा। स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्मोत्सव के 200 वर्ष एवं आर्य समाज स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने की श्रृंखला में करीब 150 आर्य वीरांगनाओ ने भाग लिया। महिला आर्य समाज निम्बाहेड़ा एवं छोटीसाददी द्वारा आर्य वीरांगना दल का संस्कार एवं वीरांगना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 24 से 31 दिसंबर तक यहां आदर्श कालोनी स्थित श्रीआदिनाथ जैन दिगम्बर मांगलिक भवन में संपन्न हुआ।
समापन समारोह में आचार्य कर्मवीर मेधार्थी की अध्यक्षता एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। पूर्व विधायक अशोक नवलखा भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, महामंत्री देवकरण समदानी, प्रसन्न जैन, सुरेश अग्रवाल, ललित प्रकाश शारदा, नानालाल भूतड़ा, राधेश्याम धाकड़, डॉ एमएल धाकड़, विमल कोठारी, मोहनलाल आर्य, पुष्प शोभालाल साहू, आर्य समाज छोटी सादड़ी के प्रधान लक्ष्मी नारायण साहू आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आयोजन में आर्य वीरांगनाओ द्वारा सूर्यनमस्कार भूमि नमस्कार सर्वांग सुंदर व्यायाम योगासन तलवार लाठी डम्बल लेजिम आदि का नगर में सामूहिक प्रदर्शन किया आयोजन के उपरांत नगर के मुख्य मर्गों पर शोभा यात्रा एवं शोभा यात्रा का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रधान शिखा शारदा ने किया। ललिता साहू, प्रीति कुमावत, मंजु धाकड़, कंचन पाटीदार, विष्णा धाकड़, श्रद्धा शारदा, श्यामा सोलंकी, सुरेश सेन, महेश वैष्णव आदि का विशेष सहयोग रहा।
शौर्य यात्रा के सात आर्य वीरांगना दल शिविर संपन्न
