BEGUN CIRCLE
Chittorgarh News: सदर थाना इलाके में कोटा-उदयपुर फोरलेन पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पिकअप वाहन से चलते-फिरते पेट्रोल पंप को पकड़ा है। आरोपियों ने पिकअप के पीछे बॉडी में टंकी लगाकर पेट्रोल पंप का सेटअप किया हुआ था। साथ ही नोजल भी लगाया हुआ था, जिससे कि पेट्रोलियम पदार्थ भरा जा रहा था। मौके से पिकअप एवं एक दुकान से कुल 1430 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ मिला है।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के निकट हाईवे पर अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर चित्तौड़गढ़ पुलिस नजर रखे हुए थी। वहीं शुक्रवार शाम को चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप में अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ वाहनों में भरा जा रहा है। इस सूचना के बाद सदर थाना पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाश शुरू की तो कोटा- उदयपुर हाईवे पर भंडारिया रोड के पास एक गैराज के समीप पिकअप वाहन खड़ा मिला। इस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की जांच की, जिसमें पता चला कि पिकअप की बॉडी में टंकी लगाकर पेट्रोल पंप का सेटअप तैयार किया हुआ था और टंकी में पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था, जिससे नोजल लगाकर पेट्रोल पंप की तर्ज पर वाहनों में पेट्रोलियम पदार्थ भरा जा रहा था। मौके पर मिले चालक की ओर से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सदर थाना पुलिस ने वाहन चालक और उसके साथी को पकड़ लिया।