BEGUN CIRCLE
CHITTORGARH NEWS : पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने योजना के अंतर्गत आवेदनों की स्थिति, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, वेंडर सिलेक्शन प्रकिया आदि की समीक्षा की और आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने, आमजन को योजना का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित करने, एवीवीएनएल के अधिकारियों को योजना के अंतर्गत लक्ष्य आवंटित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को सोलर पैनल लगाने में होने वाले निवेश और इससे होने वाले लाभ को समझाकर उन्हें इसे लगाने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने वेंडर से भी फीडबैक लिया और आवेदकों के बकाया सोलर कनेक्शन कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता राम सिंह यादव सहित निगम के अधिकारी और वेंडर उपस्थित रहे।