589 युवाओं को रोजगार के प्रारंभिक अवसर प्रदान किए गए

SHERE

चित्तौड़गढ़। जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा 29 जनवरी को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर ग्रामीण हाट बाजार कीर खेडा में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 755 आशार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 494 आशार्थियों को रोजगार का प्रांरभिक अवसर प्रदान किया गया तथा 59 प्रशिक्षण एवं 36 आशार्थियों को स्वरोजगार हेतु चयनित किया।
जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में 22 नियोजकों ने भाग लिया। इनके द्वारा उपस्थित आशार्थियों का मौके पर ही साक्षात्कार लेकर सुरक्षा प्रहरी, रिलेशनशिप मैनेजर, फील्ड ऑफीसर, सुपरवाइजर, ऑपरेटर, आईटीआई तकनीशियन, फाइनेंस, कृषि, ऑटोमोबाइल, बीमा सलाहकार इत्यादि के पद पर रोजगार के प्रारंभिक अवसर प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा की अनुपालना में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय आईटीआई, राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन के प्रतिनिधि ने भाग लेकर रोजगारपरक कॉर्सेज करने के लिए बेरोजगारों को जागरूक किया, जिससे कि प्रशिक्षणोपरान्त युवाओं को अधिकतम रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। आगे भी इस क्रम में रोजगार सहायता शिविरो का आयोजन किया जाएगा जिससे अधिकतम बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर स्वरोजगार के क्षेत्र में बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान एवं जिला उद्योग केन्द्र द्वारा स्वरोजगार पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक बेरोजगारों को इसका लाभ अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर नगर परिषद के जिला परियोजना अधिकारी विनोद गन्ना व जिला उद्योग केन्द्र के मुकेश सिंह एवं रोजगार कार्यालय के राजेन्द्र उपाध्याय, श्यामलाल कुम्हार, पीयूष गांधी, संतोष कुमार शर्मा, हर्षित गेमावत व सुमन गोस्वामी सहित आमंत्रित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।                                            

TOP
error: Content is protected !!