चित्तौड़गढ़ में सीबीएन की बड़ी कार्रवाई, 5 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त

SHERE

चित्तौड़गढ़। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 5 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त किया गया। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 502.900 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया है। जिले के ग्राम तुम्बडिया गांव में कार्यवाही की गई। मिठ्ठूलाल पिता रतनलाल गाडरी के बाड़े में खड़ी स्कॉर्पियो और इसुजु गाड़ियों में यह मादक पदार्थ भरा हुआ था। मौके से दो बाइक को भी जब्त किया गया। सीबीएन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों की तलाशी ली, जिसमें 24 कट्टों में भरा डोडाचूरा बरामद हुआ। यह कार्रवाई एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 की धारा के तहत की गई है। आरोपियों की पहचान व नेटवर्क की गहन जांच जारी है। नारकोटिक्स विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि यह अवैध मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। साथ ही इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों और बड़े तस्कर नेटवर्क की भी छानबीन की जा रही है।

सीबीएन की बड़ी कार्रवाई, 5 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त

TOP
error: Content is protected !!