अटल भू जल योजना अंतर्गत QCI टीम द्वारा भौतिक सत्यापन

SHERE

चित्तौड़गढ़। अटल भू जल योजना के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ ब्लाॅक कि आवलहेड़ा एवं सोनगर ग्राम पंचायत में शुक्रवार को भारतीय गुणवत्ता परिषद् के सदस्य रविंद्र सिंह द्वारा 2024-25 की जल सुरक्षा योजना में सम्मिलित कार्यो का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया गया।

सत्यापन के दौरान लाभार्थियों से मिलकर योजना के अंतर्गत सम्पादित किये गए मांग और आपूर्ति पक्ष के कार्यो का भौतिक सत्यापन किया गया एवं उपस्थित ग्रामिण जन समुदाय के साथ अटल भू जल योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल, कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक सांवरिया लाल सुथार एवं डीपीएमयू, चित्तौड़गढ़ से आई ई सी विशेषज्ञ श्री हरिशंकर शर्मा, कृषि विशेषज्ञ दिपेशमोहन शर्मा, किसान युवराज कुमावत, राजेंद्र किर, राधेश्याम, नारायण जी आदि उपस्थित रहे।

TOP
error: Content is protected !!