पंचायत राज उपचुनाव मे जिला परिषद वार्ड 22 से भाजपा प्रत्याशी दो हजार 23 वोटो से विजय

SHERE

चित्तौडग़ढ़। पंचायत राज उप चुनाव 2025 के जिला परिषद वार्ड 22 के लिए हुए उपचुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के प्रभुलाल धाकड़ विजय रहे। प्रभुलाल धाकड़ ने कांग्रेस के मनोज कुमार को 2 हजार 23 वोटो हराया। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने निर्वाचित प्रत्याशी प्रभु लाल धाकड़ को प्रमाण पत्र दिया एवं शपथ दिलाई।

 

मतगणना प्रातः 9 बजे शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभ हुई। मतगणना के लिए 9 टेबल लगाई गई थी जिसमे 6 राउंड मे मतगणना पूर्ण हुई। कुल गणना किए गए 11387 मतों में से भाजपा के प्रभुलाल धाकड़ को 6604 वोट, कांग्रेस के मनोज कुमार को 4581 तथा नोटों को 202 वोट मिले

जिला प्रमुख का चुनाव 16 को

जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव- 2025 के क्रम में जिला परिषद, चित्तौड़गढ़ के प्रमुख हेतु 16 फरवरी 2025 को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में निर्वाचन कार्य एवं बैठक होगी। निर्वाचन कार्य एवं बैठक के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने एक आदेश जारी कर ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।

आदेशानुसार उपखंड मजिस्ट्रेट श्रीमती बीनू देवल को कार्यालय जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार एवं कलक्ट्रेट परिसर के लिए तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बस्सी गजराज मीणा को कलक्टर परिसर के बाहर एवं संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। उक्त मजिस्ट्रेट कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

TOP
error: Content is protected !!