बेगूं। रायता गांव में चोरी हुई फसल की तहकीकात करने गए ग्रामीणों पर कंजरों ने हमला कर दिया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों ने लहसुन चोरी के सिलसिले में कुछ ग्रामीण कंजरों के डेरे में जांच के लिए गए थे, जहां पहले से हथियारों से लैस कंजरों ने उन पर हमला कर दिया।
हमले में सुशील धाकड़ पिता दौलतराम धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेगूं उप जिला चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं हमले में दो युवकों को भी चोटें आई हैं।
कंजरी जाति के व्यक्तियों द्वारा युवकों को घेरा देकर हमला कर दिया। घटना की सूचना पर 112 पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसे देख कंजर समुदाय के लोग भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।