बेगूं:एक व्यक्ति पर मधुमक्खी का हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

SHERE

BEGUN CIRCLE NEWS

बेगू। उपखंड क्षेत्र के नंदवाई में एक व्यक्ति पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार नंदवाई में खेत पर जाते समय नंदवाई अमलदा के बीच नंदवाई निवासी सदन प्रसाद आचार्य पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया। वही मार्ग पर अचानक करीब 1500 मधुमक्खी ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। हमले के बाद व्यक्ति के पूरे शरीर पर छोटे-छोटे दाग हो गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई। लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में मधुमक्खी के डंक इंसान के लिए जानलेवा साबित हो सकते थे। हालांकि समय पर उपचार मिलने से उनकी जान बच गई।

TOP
error: Content is protected !!