पंचायत से सरपंच का अपहरण कर की मारपीट, राजसमंद पंचायत समिति की वनाई ग्राम पंचायत का है मामला

SHERE

राजसमंद । वनाई पंचायत के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि बंशीलाल गुर्जर का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। फिलहाल फिलहाल गंभीर रूप से घायल अवस्था में सरपंच प्रतिनिधि बंशीलाल गुर्जर का एक निजी चिकित्सालय में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार पंचायत मे पास गांव खेरडाई के पांच युवा के पंचायत आए और सरपंच से किसी बात को लेकर बहस करने लगे। पंचायत के दरवाजे के पास बहस के दौरान पांचो ने बंशीलाल गुर्जर को धक्का देकर गाड़ी में डाल दिया और गाड़ी में मारपीट करते हुए कुछ दूरी तक ले गए। इसके बाद गांव के बाहर एकांत स्थान पर फेंक कर भाग गए। सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अवस्था में पूर्व सरपंच बंशीलाल गुर्जर को राजसमंद के एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां फिलहाल उनका उपचार जारी है वहीं सूचना के बाद कुंवारिया थाना के एएसआई कमलेन्द्र सिंह झाला सहित पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंची और मामले में अनुसंधान शुरू किया। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व वनाई पंचायत में लगे मेडिकल कैंप के दौरान ये युवक ड्यूटी पर तेनात चिकित्सक से बहसबाजी कर रहे थे। चिकित्सक द्वारा इसकी सूचना बंशीलाल गुर्जर को दी गई और उन्होंने उन युवकों को इसके लिए टोका। यह बात उन्हें इतनी नागवार गुजरी की आज उन्होंने बंसीलाल से बदला लेने के लिए उसके साथ मारपीट जैसी घटना कर डाली देर रात्रि को वनाई पंचायत के सैकड़ों लोग कुंवारिया थानां परिसर पर पहुचे जहा थानाधिकारी उदयलाल ने बदमाशों के खिलाफ ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण माने।

TOP
error: Content is protected !!