बेगूं: पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश दो किलो से अधिक अफीम के साथ गिरफ्तार

SHERE

BEGUN CIRCLE NEWS: बेगूं थाने के एक वर्ष पुराने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित चल रहे पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश को पारसोली थाना पुलिस ने बाईक पर अफीम की तस्करी करते पकड़ा। आरोपी के कब्जे से दो किलो 132 ग्राम अवैध अफीम जब्त की गई हैं। थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में कानि. मनोज, मय जाप्ता द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करो पर निगरानी हेतु महेसरा से झरिया महादेव वन क्षेत्र के कच्चे रास्ते पर झरिया महादेव के पास पहुंच नाकाबंदी शुरु की गई। नाकाबंदी के दौरान बाईक पर सवार एक व्यक्ति पीठ पर पीठू बैग लटकाकर झरिया महादेव की तरफ से आया जिसको रुकवाकर उसके कब्जेशुदा बेग की तलाशी ली गई तो उसमें एक प्लास्टिक की थैली में कुल 2 किलो 132 ग्राम अवैध अफीम पायी गई। उक्त अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी बेगूं थाने के कुलाटिया नई निवासी देवराज सिंह पुत्र मोड सिंह राठौड राजपूत को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार देवराज सिंह पुलिस थाना बेगूं के तस्करी के एक मामले में वांछित होकर पांच हजार रुपये का इनामी अपराधी है जो लम्बे समय से फरार चल रहा था।

TOP
error: Content is protected !!