नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्रवाई,181 किलो से अधिक डोडा चूरा बरामद, एक गिरफ्तार

SHERE

चित्तौड़गढ़। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ प्रकोष्ठ ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 181.460 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। यह कार्रवाई बडावली पालछा मार्ग पर पानगढ़ रिसोर्ट के पास की गई, जहां सीबीएन अधिकारियों ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा कर उसे रोका और तलाशी के दौरान नौ कट्टों में भरा डोडा चूरा जब्त किया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

सीबीएन कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन में इस अभियान को अंजाम दिया गया। विभाग को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बिना पंजीकरण वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध डोडा चूरा की तस्करी करने वाला है। इस सूचना के आधार पर चित्तौड़गढ़ प्रकोष्ठ की टीम ने मार्ग पर निगरानी शुरू की। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को पहचाना गया, अधिकारियों ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ।

आरोपी की खिलाफ मामला दर्ज कर बरामद डोडा चूरा और वाहन को जब्त किया है। एनडीपीएस अधिनियम 1985 की संबंधित धाराओं के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।

TOP
error: Content is protected !!