चित्तौड़गढ़। जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया बाई पास पर नाकाबंदी के दौरान पैदल चलते दो व्यक्तियों के कब्जे से 612 ग्राम अवैध अफीम व 23 किलो 750 ग्राम डोडाचुरा जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देश पर थाने के उप निरीक्षक कन्हैया लाल, हैड कानि. हरविन्दर सिह मय जाप्ता थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान जलिया बाईपास तिराया पर नाकाबंदी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से दो व्यक्ति पैदल आये जिनमे से एक के हाथ मे प्लास्टिक की थैली एवं एक व्यक्ति के सिर पर सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा लिये हुए नजर आये, जिन्होंने पुलिस वाहन व पुलिस जाप्ता को नाकाबन्दी करते देख कर वापस नीमच की तरफ भागने का प्रयास किया, जिनको पुलिस ने बडी मुश्किल से घेरा देकर रोक कर यथास्थिति में रहने की हिदायत दी गई। पुलिस को देखकर भागना संदिग्ध होने से उनके पास सामान की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 612 ग्राम अवैध अफीम एंव 23 किलो 750 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा मिला। उक्त अवैध अफीम व डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी फलौदी जिले के कृष्ण नगर चाडी पुलिस थाना भोजासर निवासी 29 वर्षीय भजनाराम पुत्र फगलुराम सिहाग विश्नोई व फलौदी जिले के ही नया बेरा मुजासर थाना लौहावट निवासी 35 वर्षीय सुनिल पुत्र बगताराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है।