सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा कर इनके समाधान पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए

SHERE

Begun Circle

CHITTORGARH : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समिति कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट के समाधान पर शीघ्र कार्यवाही करने, जिले हेतु सड़क सुरक्षा योजना तैयार करने, नेशनल हाईवेज पर अनाधिकृत वाहनों, दुकानों व पशुओं को हटाने की कार्यवाही करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रिठोला चौराहे पर साइन बोर्ड लगाने, कर्मचारियों को हेलमेट लगाने हेतु पाबंद करने, तेज रफ्तार वाहन चालकों पर कार्यवाही करने, कलक्ट्रेट परिसर में अवैध वाहन पार्किंग पर कार्यवाही करने, विभिन्न स्पीड ब्रेकर पर कलर करवाने, चौराहों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के भी निर्देश बैठक में दिए। उन्होंने दुर्घटना रोकने हेतु सड़क, सर्विस लेन, पुलिया, स्पीड ब्रेकर, डिवाइडर आदि के आवश्यक निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिले में घटने वाली बड़ी सड़क दुर्घटनाओं के लिए आपातकाल चिकित्सा योजना, जिले में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने हेतु पुलिस तथा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा की गई प्रवर्तन करवाई की एवं कार्य योजना तैयार करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

TOP
error: Content is protected !!