चित्तौड़गढ़। जिला परिषद सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ।
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के रिक्त हुए वार्ड नंबर 22 के सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु नियुक्त सेक्टर व पुलिस अधिकारी, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान डीएलएमटी डॉ कनक जैन व ओम प्रकाश पालीवाल ने पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों के कर्तव्य, मॉक पोल, निविदत्त मतपत्र, मतदान प्रक्रिया और विशिष्ट परिस्थितियों के बारे में पीपीटी के जरिए विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इसी प्रकार महेश नुवाल एवं रजत सुनिया ने मतदान अधिकारियों को चुनाव में काम में आने वाली ईवीएम की कार्य प्रणाली के बारे में बताया। इसके पश्चात प्रत्येक मतदान अधिकारियों ने ईवीएम को खुद चलाकर उसकी कार्यप्रणाली को समझा। उपचुनाव के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों का अंतिम प्रशिक्षण 13 फरवरी को आयोजित होगा। प्रशिक्षण उपरांत मतदान अधिकारी सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे, जहाँ 14 फरवरी को उपचुनाव संपन्न होगा।